मोतिहारी:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. सरकार की सख्ती के बाद पुलिस शराबबंदी का पालन कराने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस भी शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं. इसी कड़ी में जिले की चकिया पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने ट्रक समेत सैकड़ों कार्टन में रखी हजारों लीटर विदेशी शराब बरामद (Foreign Liquor Seized) की है.
ये भी पढ़ें:जमुई: शराबबंदी कानून की उड़ी धज्जियां, सर्किट हाउस परिसर से शराब की खाली बोतलें बरामद
पुलिस ने चकिया थाना क्षेत्र के बारा गोविंद गांव के सरेह में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन वाहनों पर लदे लाखों रुपये की शराब जब्त (Liquor Worth Lakhs Seized) की. चकिया इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि मध्य रात्रि में शराब की एक बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी. जिस सूचना के आधार पर रात में ही छापेमारी की गई. इस दौरान ट्रक पर लदे शराब बरामद किए गए.