बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त - bihar latest news

बीते शुक्रवार की रात से लगातार बारिश हो रही है. इस कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि जिला से होकर बहने वाली प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है.

By

Published : Jul 5, 2020, 5:21 AM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में शुक्रवार की देर रात से शुरु हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जिले में अभी मॉनसून सक्रिय है. इस कारण जिले में वज्रपात और बारिश की संभावना अभी बनी हुई है.

बारिश के कारण जलजमाव

जिला प्रशासन ने आपदा विभाग की ओर से जारी किए गए वज्र एप डाउनलोड करने की अपील की है. ताकि वज्रपात से होने वाली जान माल की क्षति रोकी जा सके. हालांकि जिले में पिछले कई घंटों से हो रही बारिश के बावजूद प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान तक नहीं पहुंचा हैं.

देखें रिपोर्ट

वज्र एप डाउनलोड करने की अपील
वज्रपात की घटना के मद्देनजर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जिलावासियों से वज्र एप डाउनलोड करने की अपील की है. ताकि लोगों को मौसम की सही जानकारी मिल सके. डीएम ने बताया कि वज्र एप में किस क्षेत्र में वज्रपात होने की संभावना है. उसकी पूरी जानकारी रहती है. जिससे लोग खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details