मोतिहारी:नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन रूकने का नाम नहीं ले रहा है. देश भर में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. वाम दलों ने शनिवार को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला का निर्माण किया. वहीं, शहर के कचहरी चौक पर सीएए के खिलाफ मानव श्रृंखला बना कर सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की.
इस मानव श्रृंखला में सीपीआई एम, सीपीआई एमएल समेत तमाम लेफ्ट पार्टी की सहभागिता रही. वाम दलों के इस मानव श्रृंखला को महागठबंधन का समर्थन भी प्राप्त रहा. लेकिन महागठबंधन के नेता कहीं भी नजर नहीं आए. मानव श्रृंखला में भाग ले रहे पूर्व विधायक रामाश्रय प्रसाद सिंह ने नये कानून को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की.
पूर्व विधायक रामाश्रय प्रसाद सिंह 'सीएए संविधान के मूल भावना के खिलाफ'
सीपीआई (एम) नेता और पूर्व विधायक रामाश्रय प्रसाद सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि सीएए संविधान के मूल भावना के खिलाफ है. इसलिए सरकार इस कानून को अविलंब वापस ले. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह कानून संविधान की बुनियाद धर्मनिरपेक्षता के भी खिलाफ है.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट ये भी पढ़ेंः कुछ अधिकारी हैं नालायक, हफ्तेभर में मिलेगी बड़ी खबर : गुप्तेश्वर पांडेय
वाम दलों के मानव श्रृंखला में शामिल लोगों ने इस कानून के खिलाफ अपना विरोध शांतिपूर्वक जताया. सीएए के खिलाफ गले में तख्ती लेकर लोग इस कानून को वापस लेने की मांग की. वहीं, वाम दलों के नेता और कार्यकर्त्ता कानून के खिलाफ नारेबाजी भी की.