पति-पत्नी ने नदी में लगाई छलांग मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में एक दम्पति ने नदी में छलांग लगा दी. दोनों ने 7 दिन के नवजात को सिकरहना नदी पर बने पुल पर अकेला छोड़ दिया और नदी में कूद गए. पत्नी का शव बरामद हो गया है जबकि पति की तलाश की जा रही है. घटना चिरैया थाना क्षेत्र के लालबेगिया सिकरहना पुल की है.
पढ़ें- Bihar News: इस जिले में अपनी जान के दुश्मन बने युवा, पिछले 8 दिनों में 7 युवाओं ने कर ली खुदकुशी !
दंपति पुल से नीचे नदी में कूदे: घटना की जानकारी मिलने के बाद अंचलाधिकारी और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से पति की तलाश की जा रही है. घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार लगभग डेढ़ वर्ष पहले चिरैया थाना छेत्र के भेड़ियाही के रहने वाले शिवनन्दन जायसवाल और लालबेगिया की रहने वाली मुस्कान की शादी हुई थी. सात दिन पहले मुस्कान ने एक बच्चे को जन्म दिया.
"घटना की जानकारी मिलने पर रात में पहुंचा था, लेकिन रात होने के कारण तलाशी के बावजूद दोनों नहीं मिले. सुबह में स्थानीय ग्रामीणों ने महिला का शव बरामद कर लिया जबकि पुरुष की तलाशी जारी है."- संतोष कुमार, एसआई,चिरैया थाना
दुधमुंहे बच्चे को अकेला पुल पर छोड़ा: मुस्कान बच्चे के जन्म के कुछ दिनों पूर्व अपने मायके में आयी थी. बच्चे की छठी को लेकर शिवनन्दन जायसवाल अपने ससुराल आया था. शुक्रवार की सुबह किसी बात को लेकर परिवार में विवाद हुआ था. जिस कारण दोनों ने दिन भर खाना नहीं खाया था. बीती रात लगभग दस बजे दोनों पति-पत्नी घर से अपने दुधमुंहे बच्चे को लेकर निकले और नदी की ओर निकल बढ़ गए.
पारिवारिक विवाद में आत्महत्या की आशंका:शंका होने पर मुस्कान की मां भी उनके पीछे लग गई. शिवनंदन और मुस्कान लालबेगिया पुल पर पहुंचे. मुस्कान की मां ने उनकी मंशा भांपकर उन्हें रोकने की कोशिश की. जिस कारण मुस्कान की मां के साथ दोनों की कहासुनी और धक्का मुक्की भी हुई. फिर दोनों ने अपने बच्चे को छोड़कर नदी में छलांग लगा दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण रात में ही नदी पर पहुंचे, लेकिन रात होने के कारण दोनों की ज्यादा देर तलाशी नहीं हो सकी.
पत्नी का मिला शव..पति की तलाश जारी: ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रात होने के कारण कुछ नहीं कर सकी. शनिवार के अहले सुबह से दोनों की तलाश शुरू हुई तो मुस्कान की लाश मिल गई. वहीं शिवनंदन जायसवाल की तलाश जारी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद चिरैया अंचलाधिकारी के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची हुई है. सीओ ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एसडीआरएफ की टीम शिवनंदन की तलाश में जुटी हुई है. चिरैया सीओ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हैं.