मोतिहारी: बिहार केमोतिहारी में बारिश से गंडक नदी का जलस्तर (Gandak River Water Level Increased In Motihari) कई जगहों पर खतरे के निशान से उपर है. जिस कारण गंडक नदी के तटबंध पर पानी का दबाब बढ़ गया है. इसके साथ ही अरेराज, संग्रामपुर और केसरिया प्रखंडों के कई गांव बाढ़ (Flood In East Champaran) से बेहाल हैं. वहीं गंडक नदी में पानी के दबाब से तटबंधों पर खतरा भी बढ़ गया है. संग्रामपुर प्रखंड के नया टोला के पास गंडक नदी के तटबंध में रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, तटबंध के रिसाव को प्रशासनिक तत्परता से बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में उफान पर गंडक नदी, संग्रामपुर प्रखंड के कई गांव के घरों में घुसा पानी
पानी का दबाव नहीं झेल पाती तटबंध:बीते दो सालों पहले 2020 में गंडक नदी का तटबंध काफी पानी होने की वजह से दबाव नहीं झेल पाया था. जिसके बाद संग्रामपुर के भवानीपुर तटबंध टूट गया था. जिसके कारण संग्रामपुर और केसरिया प्रखंड में काफी क्षति हुई थी. इधर वाल्मीकिनगर गंडक बराज से बीते शुक्रवार तक लगातार पानी छोड़ने के बाद एक ओर अरेराज, संग्रामपुर और केसरिया प्रखंडों के कई गांव बाढ़ की चपेट में आये हैं. जिसकी वजह से तटबंध पर भी पानी का दबाब बना हुआ है. यहां जिला प्रशासन की टीम गंडक तटबंध की लगातार मॉनिटरिंग में जुटी है. ।जिस कारण समय रहते तटबंध में होने वाले रिसाव को रोकने में सफलता मिली है.