मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के ढाका विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक पवन जायसवाल के पिता के श्राद्धकर्म में भाग लेने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) फुलवरिया पहुंचे. ढाका प्रखंड के फुलवरिया स्थित विधायक पवन जायसवाल के पैतृक घर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया और कई मुद्दों पर सरकार को कटघरा में खड़ा किया. उन्होंने वर्तमान शासन काल की तुलना गुंडाराज से की.
ये भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए खुद से लगवा रहे नारा', बीजेपी का हमला
सरकार में अपराधियों की भागीदारी: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने राज्य में हो रहे अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि- 'सरकार की गैर जिम्मेवारी और लापरवाही के कारण ही बेगूसराय, आरा, वैशाली समेत तमाम जिलों में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. क्योंकि सरकार में अपराधी और भ्रष्ट्राचारी की भागीदारी हुई है.
''सरकार में जब-जब अपराधी और भ्रष्ट्राचारी की भागीदारी होती है तो अपराधियों का मनोबल बढ़ता है. उसका परिणाम राज्य की जनता को भुगतना पड़ता है. अब जंगलराज नहीं है. ये जंगलराज से आगे कदम बढ़ा चुका गुंडाराज है. क्योंकि राज्य को गुंडों के हवाले समर्पित किया जा रहा है. इसी कारण गुंडों के अंदर से पुलिस प्रशासन का खौफ खत्म हो चुका है. गुंडे बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं''- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आरक्षण रोस्टर को लेकर निकाय चुनाव के स्थगित होने के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेवार बताया. वहीं राज्य में बढ़े डेंगू के खतरों को सरकार की लापरवाही बताया. नेता प्रतिपक्ष के साथ पटना से विधायक संजीव चौरसिया भी फुलवरिया पहुंचे थे. इनके अलावा कई भाजपा नेता भी पवन जायसवाल के पिता के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.