बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में विधि मंत्री शमीम अहमद ने छठ घाटों का किया उद्घाटन, सफाई कर दिये स्वच्छता के संदेश

लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. सभी मिलजुल कर छठ घाट की सफाई कर रहे हैं. मोतिहारी में विधि मंत्री मो. शमीम अहमद ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. साथ ही घाट की साफ सफाई में हिस्सा लिया. पढ़ें, विस्तार से.

मोतिहारीः
मोतिहारीः

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2023, 3:53 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 4:57 PM IST

छठ घाट का उद्घाटन.

मोतिहारीःछठ महापर्व की शुरुआत शुक्रवार 17 नवंबर से हो चुकी है. चार दिवसीय महापर्व के पहले दिन नहाय खाय होता है. दूसरे दिन खरना या लोहडा होता है. आज शनिवार को खरना संपन्न होने के बाद कल यानी कि 19 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ घाट पर साफ सफाई की जा रही है.

घाट का निरीक्षण करते मंत्री.

छठ घाट का उद्घाटनः पूर्वी चंपारण जिला में लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व कै लेकर काफी चहल पहल है. छठ घाट के निर्माण और साज सज्जा का कार्य चल रहा है. विधि मंत्री मो. शमीम अहमद ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और घाट के साफ सफाई में हिस्सा लिया. दो गांवों में विधायक फंड से निर्मित तीन छठ घाटों का उद्घाटन भी किया. इस मौके पर छठ व्रत करने वाले श्रद्धालु से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली.

छठ घाट का उद्घाटन.



"जब मैंने 2015 में जीत दर्ज की थी, उसके बाद कई दर्जन छठ घाटों को बनवाया है. आज दो गांवों में तीन छठ घाटों का उद्घाटन किया है. सभी घाट की साफ सफाई पूरा हो चुकी है. लोक आस्था के महापर्व छठ में व्रतियों और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है."- डॉ. शमीम अहमद, विधि मंत्री

स्वच्छता का दिया संदेश: विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने छौड़ादानो प्रखंड के विशुनपुरवा के दो और सुखलहिया के एक छठ घाट का उद्घाटन किया है. इस मौके पर विधि मंत्री ने साफ-सफाई में भी हाथ बंटाया. झाड़ू लगाकर छठ घाटों की सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख और मुखिया समेत कई लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 18, 2023, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details