मोतिहारी: पूर्वी चंपारण की सुगौली पुलिस ने पिकअप पर लदे एक हजार लीटर स्प्रिट जब्त किया गया. वहीं, पुलिस को देखकर तस्कर मौके से फरार हो गया. पिकअप समेत स्प्रिट की बरामदगी सुगौली के सुगांव गांव के पास हुई है.
ये भी पढ़ें-जमुई : मिनी ट्रक से 245 कार्टन विदेशी शराब बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस के अनुसार कच्चे स्प्रिट की एक बड़ी खेप आने की गुप्त सूचना मिली हुई थी. जिस सूचना के आधार पर पुलिस की गश्ती गाड़ी को एक पिकअप तुरकौलिया की ओर जाते हुए दिखी. जिसका पीछा पुलिस गश्ती टीम ने करना शुरु किया. पुलिस को पीछा करता देख पिकअप ड्राइवर गाड़ी खड़ाकर भाग खड़ा हुआ.
ये भी पढ़ें-बिहार में अब दूध की केन से शराब तस्करी, सारण में एक तस्कर गिरफ्तार
तस्कर की पहचान में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस स्प्रिट समेत पिकअप को थाने पर लेकर आई है. पिकअप में पांच ड्रम लदे हुए थे. जिसमें कच्चा स्प्रिट रखा हुआ था. पांच ड्राम में एक हजार लीटर स्प्रिट था. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और कारोबारी की पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.