बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के कई जिलों से भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब बरामद, 2 ट्रक जब्त - Alcohol recovered in Motihari

मोतिहारी, सारण और बांका से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है. मोतिहारी पुलिस ने ट्रक पर लदे 341 कार्टन और सारण पुलिस ने 270 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है.

saran
saran

By

Published : Jul 26, 2020, 7:00 AM IST

Updated : Jul 26, 2020, 7:40 AM IST

मोतिहारी/सारण/बांका: प्रदेश में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है. सरकार ने इसके निर्माण, बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है. फिर भी आए दिन शराब की खेप बरामद होती रहती है. ताजा मामले में मोतिहारी, सारण और बांकासे शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है.

मोतिहारी के चकिया पुलिस ने एक ट्रक से 341 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है और चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

341 कार्टन में 3035 लीटर शराब बरामद
बताया जाता है कि पुलिस एनएच 28 पर तरनिया गुमटी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान एक ट्रक आया. जिसे रुकने के लिए इशारा किया गया तो ड्राईवर ने ट्रक की गति बढ़ा दी. पुलिस ने ट्रक को घेरा और जांच की तो ट्रक से 341 कार्टन विदेशी शराब मिले. गिरफ्तार चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हाजी उमर के रूप में हुई है.

एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक ड्राईवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. उन्होंने बताया कि 341 कार्टन में 3035 लीटर शराब जब्त हुई है. जब्त शराब विभिन्न ब्रांडों की है.

गिरफ्तार तस्कर

सारण से 2327 लीटर शराब बरामद
वहीं, सारण अंतर्गत छपरा पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुरसौली एसआर पेट्रोल पंप के पास से शराब लदे ट्रक को जब्त किया है. जिससे 270 कार्टन में 2327 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है. हालांकि मौका पाते ही ट्रक चालक फरार हो गया. गाड़ी से कागजात मिले हैं. जिसके जरिए पुलिस तस्करों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

शराब के साथ 2 गिरफ्तार

बांका में उत्पाद विभाग की टीम ने 41 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी बाराहाट थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से की गई है. साथ ही एक बाइक भी जब्त की गई है.

Last Updated : Jul 26, 2020, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details