मोतिहारी/सारण/बांका: प्रदेश में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है. सरकार ने इसके निर्माण, बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है. फिर भी आए दिन शराब की खेप बरामद होती रहती है. ताजा मामले में मोतिहारी, सारण और बांकासे शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है.
मोतिहारी के चकिया पुलिस ने एक ट्रक से 341 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है और चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
341 कार्टन में 3035 लीटर शराब बरामद
बताया जाता है कि पुलिस एनएच 28 पर तरनिया गुमटी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान एक ट्रक आया. जिसे रुकने के लिए इशारा किया गया तो ड्राईवर ने ट्रक की गति बढ़ा दी. पुलिस ने ट्रक को घेरा और जांच की तो ट्रक से 341 कार्टन विदेशी शराब मिले. गिरफ्तार चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हाजी उमर के रूप में हुई है.