मोतिहारीः शिवहर की भाजपा सांसद रमा देवी ने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि परिवारवाद करने वालों की सोच नहीं बदली है. लेकिन लोग उनको बदल देंगे. रमा देवी शनिवार को पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल अनुमंडल कार्यालय परिसर में बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पहुंची थीं.
इसे भी पढ़ेंः 'लालू परिवार की आदत है पहले जेल जाओ.. फिर बेल पाओ..' RJD पर बरसीं बीजेपी MP रमा देवी
परिवारवाद करते हैं लालूः मूर्ति अनावरण के बाद उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर के जीवन पर प्रकाश डाला. इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे लालू यादव पर प्रकाश झा द्वारा फिल्म बनाये जाने के बारे में बात की तो उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधा. रमा देवी ने कहा कि भले ही प्रकाश झा फिल्म बना रहे हैं लेकिन, मैं परिवारवाद करने वाले का बहिष्कार करती हूं. इनका सोच नहीं बदली है, तो लोग इनको बदल देगा. वो जितना भी किए हैं अपने लिए किए. अपने बेटा, बटी और पत्नी के लिए करते हैं.
"हमारी जनता जिस नजर से देखती है, हम भी उनको उसी नजर से देखते हैं. आज जेल जाना है, आना है और फिर झाड़कर चले आना है. किसको तकलीफ देना है. किसके स्थान को छोटा करना है, किसकी ताकत को खत्म करना है. ये सारा चीज वह करते रहते हैं. इसका फल मिलेगा. इस जन्म में मिल जाए तो अति उत्तम, नहीं तो अगले जन्म में मिलेगा."- रमा देवी, भाजपा सांसद
प्रतिमा का अनावरण करतीं रमा देवी. सभी 40 सीटों पर जीत का दावाः रमा देवी ने आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य के सभी 40 सीटों को जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में कमल खिलेगा. विपक्षी लोग देखते रहेंगे की चुनाव परिणाम कैसा होता है. जनता अब बुद्धिमान हो गई है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाबा भीम राव अम्बेदकर जैसा किसी ने काम नहीं किया है. विपक्षी दलों के नेताओं को अपने बेटा बेटी को छोड़कर कोई दिखाई ही नहीं देता है. उनलोगों को वही लोग पसंद करता है, जो लूटने वाला हैं. जो समाज में समरसता में रहने वाला है वे लोग इन्हें पसंद नहीं करते हैं.