बेतिया: जिले की शिकारपुर थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की वारदात से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. दूसरी तरफ कार्रवाई नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं.
बेतिया: घर का ताला तोड़कर 13 लाख रुपये की चोरी - Incident of theft in Bettiah
शिकारपुर थाना क्षेत्र के धूमनगर में भीषण चोरी की घटना सामने आयी है. जहां लाखों की नकदी समेत आभूषण पर चोरों ने हाथ साफ किया है.
चोरी की घटनाओं से खुली पुलिस के दावों की पोल
कुल मिलाकर स्थिति यह है कि सामान्य प्राथमिकी, वारंटी और नशेड़ियों की धरपकड़ से लेकर सड़कों पर वाहन चेकिंग करने में व्यस्त पुलिस इस तरह की घटना का खुलासा करने में असमर्थ है. ताजा मामला धुमनगर का है, जहां पूरा परिवार दो दिन पहले जन्मदिन पर रक्सौल गए थे. शाम को घर आकर देखा तो सभी दरवाजे खुले थे और रूम के अंदर फर्श पर सभी तरफ सामान बिखरा हुआ था.
करीब तेरह लाख की चोरी
घर के मालिक मकबूल ने बताया कि घर मे रखा 5 लाख की नगदी और शादी के लिए रखे गए 6 लाख के आभूषण पर चोरों ने हाथ साफ किया है. कुल करीब तेरह लाख की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है. पूरा परिवार इस चोरी की घटना से सदमे में है. वहीं, पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन कर रही है.