पूर्वी चंपारण (रक्सौल): वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाया जा रहा है. इसी क्रम में नेपाल से करीब 200 से 300 प्रवासियों को इन्ट्रीगेटेड चेक पोस्ट से भारत लाया गया. लेकिन इन्हें स्टेशन परिसर में ही छोड़ दिया गया. सरकार की तरफ से न तो प्रवासियों के रहने और न ही खाने की कोई व्यवस्था की गई.
नहीं ली किसी ने सुध
राहत और सुविधाओं के नाम पर छोटे-छोटे बच्चे भूख से बिलखते नजर आए. प्रवासी खुले आसमान में रहने के लिए मजबूर हैं. वापस लौटी महिला ने बताया कि रेलवे का कोई अधिकारी खोज खबर लेने नहीं आया. उन्होंने बताया कि ऐसे में अगर बारिश शुरू हो जाती है तो हम कहां जाएंगे?