बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घोड़ासहन के दो मजदूरों की हैदराबाद में सड़क दुर्घटना में मौत - मोतिहारी

घोरासहन की दो मजदूरों की हैदराबाद में वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है.

hyderabad

By

Published : Nov 21, 2019, 2:37 AM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन के दो मजदूरों की हैदराबाद में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दोनों मजदूरों के मौत की जानकारी मिलने पर उनके घर में कोहराम मच गया. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का जीवन-यापन की समस्या उत्पन्नहो गई है.

वाहन की चपेट में आने से मौत
मृतक रोजी रोटी के तलाश में अपने घर से दूर हैदराबाद गए थे. इसी दौरान सोमवार की रात्रि मालवाहक वाहन के चपेट में आ गया. जिससे दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलने बाद परिजनों में मातम का माहौल है.

ये भी पढें: पटना हाईकोर्ट ने खारिज की शौचालय घोटाला के अभियुक्त की जमानत याचिका

परिजनों पर टूट पड़ा दुख का पहाड़
मृत दोनों युवक घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव निवासी भगलु कुशवाहा और नवल राय है.दोनों एक ही मुहल्ले के एक दुसरे के पड़ोसी थे. मृतक मजदूरों का शव गुरुवार शाम तक घर पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details