मोतिहारी: मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक(ACS KK Pathak Prohibition Excise and Registration Department) एक दिवसीय दौरा पर देर शाम मोतिहारी पहुंचे. केके पाठक ने जिला निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पूर्व उन्होंने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की समीक्षात्मक बैठक की जिस दौरान उन्होंने कई सख्त निर्देश दिए. बैठक में डीएम शीर्षत कपिल अशोक, उत्पाद अधीक्षक, सभी छह अनुमंडल के एसडीओ और डीएसपी के अलावा कई अधिकारी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-Bihar News: मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव बने एस सिद्धार्थ, चैतन्य प्रसाद और केके पाठक की बढ़ी जिम्मेदारी
केके पाठक ने मोतिहारी में की बैठक:मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने उत्पाद एवं मद्य निषेध के बैठक में मार्च एवं अप्रैल माह में पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा गिरफ्तारी की तुलनात्मक समीक्षा करने के बाद कई निर्देश दिए. साथ हीं शराबबंदी अभियान को लेकर पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा जब्त गाड़ी की तुलनात्मक समीक्षा भी की. अप्रैल माह में विदेशी शराब की के अलावा पुलिस एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में पॉजिटिव आने वाले लोगों के उपर की गई कार्रवाई की जानकारियां ली. पुलिस एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा धारा 37 के तहत पीने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस विभाग द्वारा सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए की गई गिरफ्तारियों पर चर्चा के दौरान कई निर्देश दिए.