पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):एक तरफ किसान केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में पिछले कई दिनों से डटे हुए हैं. वहीं इस कानून के समर्थन में भाजपा नेता जगह-जगह किसान सम्मेलन का आयोजन कर किसानों को नए कृषि बिल की खूबियों को बता रहे हैं. जिले के कल्याणपुर प्रखंड परिसर में भाजपा ने विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता और किसान सम्मेलन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे.
मोदी सरकार गांव, गरीब और किसानों के प्रति है समर्पित- राधामोहन सिंह - मोतिहारी में राधामोहन सिंह
केंद्र सरकार के कृषि कानून के समर्थन में भाजपा नेता जगह-जगह किसान सम्मेलन का आयोजन कर किसानों को नए कृषि बिल के खूबियों को बता रहे हैं. कल्याणपुर प्रखंड परिसर में भाजपा ने विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता और किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया.
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के आने के पहले देश के कृषि विभाग का बजट 12 हजार करोड़ का हुआ करता था. लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद आज कृषि बजट एक लाख 34 हजार करोड़ का हो गया है. उन्होंने कहा कि देश के 10 करोड़ किसानों को एक लाख करोड़ रुपया मोदी सरकार ने किसानों के खाते में भेजा है. राधामोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार गांव, गरीब और किसानों के प्रति समर्पित है.
सांसद ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर किसान को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया. साथ ही कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.