मोतिहारी: बंजरिया प्रखण्ड स्थित जटवा गांव में किसान महापंचायत के चौथे दौर की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मोतिहारी, बंजरिया और सुगौली प्रखंड के दर्जनों गांव से आए किसान प्रतिनिधियों ने तिरुवाहा- बहास किसान मजदूर संगठन नाम से एक किसान संगठन की नींव रखी गई. नवगठित किसान संगठन के लिए 11 सदस्यीय कमिटी का चयन भी बैठक में किया गया.
नए कृषि कानून का किया विरोध
बैठक में केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर जारी किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों ने अपनी आवाज बुलंद की. पूर्वी चंपारण जिला से किसानों के आंदोलन में भाग लेने को लेकर आगामी 21 फरवरी को नवगठित किसान संगठन के कोर कमेटी की बैठक में निर्णय लेने का फैसला लिया गया.