मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया प्रखंड में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने अपनी एकजुटता दिखाई. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
किसान चौपाल में रालोसपा के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सिंह कुशवाहा भी शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है. लेकिन केंद्र सरकार उसे किसानों पर थोप रही है.
ये भी पढ़ें- राज्य सभा में बोले कृषि मंत्री, खून से खेती कांग्रेस कर सकती है भाजपा नहीं
चौपाल में कई किसान उपस्थित
इसके अलावा सुभाष सिंह कुशवाहा ने कहा कि कानून में ऐसा प्रावधान किया गया है कि बाहर से देखने सुनने में यह कानून किसान हितैषी लग रहा है, लेकिन इस कानून से धीरे-धीरे किसान अपने ही खेत में मजदूरी करने पर विवश हो जाएंगे. वहीं, किसान चौपाल में प्रखंड क्षेत्र के कई किसान उपस्थित थे, जिन्होंने अपनी बातें रखी.