बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने की कार्यक्रमों की शुरुआत - Kendriya Vishwa Vidyalaya motihari

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर मोतिहारी में कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इस दौरान विश्वविद्यालय की महिला कर्मचारियों के साथ ही महिला समूह की महिलाओं को सम्मानित किया.

International Women's Day
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस

By

Published : Mar 4, 2020, 1:26 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 2:07 PM IST

मोतिहारी: अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर मोतिहारी के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में बुधवार से कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई. विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य और समाज शास्त्र विभाग की ओर से महिला दिवस पर यह कार्यक्रम शुरू किया गया. कार्यक्रम आगामी आठ मार्च तक लगातार चलता रहेगा. कार्यक्रम के प्रथम दिन मानव श्रृंखला बनाकर छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों ने महिला सुरक्षा का संकल्प लिया.

यूनिवर्सिटी ने की कार्यक्रमों की शुरुआत
इस मौके पर मौजूद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.संजीव शर्मा ने बताया कि विश्व महिला दिवस के मौके पर यूनिवर्सिटी ने कार्यक्रमों की शुरुआत की है. यूनिवर्सिटी महिला दिवस को लेकर लगातार अलग-अलग तरह के कार्यक्रम करती रहेगी. वहीं विश्वविद्यालय के समाज शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष विजय कुमार शर्मा ने बताया कि महिलाओं के उत्थान और स्वाबलंबन के लिए यूनिवर्सिटी का समाजशास्त्र विभाग हमेशा लगा रहता है. क्योंकि महिलाओं के उत्थान से ही देश का विकास संभव है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:दारोगा भर्ती मामले में बड़े पैमाने पर हुआ है घोटाला, CBI से कराई जाए जांच- RJD विधायक

महिलाओं को किया गया सम्मानित
विश्व महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने सर्वप्रथम महिला सुरक्षा को लेकर सभी को शपथ दिलाई. उसके बाद विश्वविद्यालय की महिला कर्मचारियों के साथ ही महिला समूह की महिलाओं को सम्मानित किया.

लोगों ने बनाई मानव श्रृंखला
Last Updated : Mar 4, 2020, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details