मोतिहारी :पूर्वी चंपारण जिला के पताही थाना क्षेत्र में बागमती नदी से जलबोझी कर बाइक से निकले युवक को ट्रक ने रौंद (kanwaria death in road accident) दिया. घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भितिघरवा गांव के संजय राम के रूप में हुई है. घटना भंडार-पताही मुख्य मार्ग की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें - मुंगेर: कांवड़ियों से भरी बस पलटी, तीन दर्जन से अधिक घायल
पताही महादेव मंदिर जा रहा था संजय :बताया जाता है कि पताही थाना क्षेत्र के संजय राम बाइक से खोड़ीपाकड़ गांव के पास बागमती संगम से जलबोझी करने गया था. जलबोझी करके वह बाइक से जल चढ़ाने के लिए पताही महादेव मंदिर जा रहा था. इसी दौरान भंडार-पताही मुख्य मार्ग पर विपरित दिशा से आ रहे ट्रक ने रौंद (road accident in motihari) दिया. जिस कारण घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. हालांकि, घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी खड़ा करके फरार हो गया.
ट्रक को पुलिस ने किया जब्त : घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की पहचान कर उसके परिजन को घटना की जानकारी दी. पताही थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.