बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे कानून ला रहे प्रधानमंत्री मोदी- कन्हैया कुमार

बेतिया के भितिहरवा में पुलिस की ओर से डिटेन किए जाने पर कन्हैया ने कहा कि उन्हें हिरासत में लिया गया था. उन्हे गिरफ्तार नहीं किया गया था.

kanhaiya kumar rally in motihari
कन्हैया कुमार

By

Published : Jan 31, 2020, 12:03 AM IST

मोतिहारी:बेतिया से जागो-जगाओ देश बचाओ यात्रा पर निकले जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया मोतिहारी पहुंचे. सीएए के खिलाफ आगामी 29 फरवरी को पटना में होने वाले नागरिकता बचाओ, देश बचाओ रैली में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए कन्हैया कुमार लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं. इस दौरान कन्हैया कुमार जिले में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.

जनसभा में शामिल लोगों के अनियंत्रित भीड़ के कारण कन्हैया ने महज चार मिनट में ही अपना भाषण समाप्त कर दिया. हालांकि इस दौरान बारिश आ जाने से भी लोगों को परेशानी हुई.

'बुनियादी मुद्दा से भटकाया जा रहा'
बेतिया के भितिहरवा में पुलिस की ओर से डिटेन किए जाने पर कन्हैया ने कहा कि उन्हें हिरासत में लिया गया था. उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर जागो-जगाओ देश बचाओ यात्रा निकाली गई है. यह यात्रा पूरे राज्य में होगी और 29 फरवरी को गांधी मैदान में नागरिकता बचाओ, देश बचाओ रैली होगी. उन्होंने कहा कि देश के बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह का कानून प्रधानमंत्री मोदी ला रहे हैं.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:बोले अली अनवर- 'बिना रीढ़ की हड्डी वाले इंसान हैं नीतीश कुमार'


मोतीहारी पहुंचने पर विरोध
एनआरसी के मुद्दे पर पीएम और गृहमंत्री के अलावा सत्ताधारी दल के नेताओं के बयान पर कन्हैया कुमार ने कहा कि एनआरसी को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बयान अलग-अलग हैं. बता दें कन्हैया कुमार के मोतीहारी पहुंचने पर उनका विरोध किया गया. साथ ही उन्हें जूता-चप्पल भी दिखाए गए. बताया जा रहा है कि कन्हैया के विरोध में शामिल लोग विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details