बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIP सीट बना कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र, BJP ने दी कुर्बानी-अब कौन करेगा अपने नाम बाजी? - politics of bihar

दूसरे चरण के तहत कल्याणपुर विधानसभा सीट पर मतदान होगा. इस सीट से बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी चुनावी मैदान में हैं. इसके चलते ये सीट वीआईपी सीट बन गई है.

कल्याणपुर विधानसभा सीट
कल्याणपुर विधानसभा सीट

By

Published : Oct 24, 2020, 4:09 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में आने वाली कल्याणपुर विधानसभा सीट पर दूसरे चरण के तहत 3 नवंबर को मतदान होना है. वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. 2015 में इस सीट पर जेडीयू और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर हुई थी.

इस सीट पर अब तक कुल 14 बार चुनाव हुए हैं. इनमें तीन बार कांग्रेस, दो-दो बार जदयू, राजद, संयुक्त सोशललिस्ट पार्टी और एक-एक बार भाजपा, समता पार्टी, जनता दल, लोकदल और जनता पार्टी ने जीत हासिल की है.

  • 2019 मतदाता सूची के अनुसार कुल वोटर- 2.46 लाख हैं
  • पुरुष मतदाता- 1.30 लाख
  • महिला वोटर -1.15 लाख

इस बार के चुनाव में कल्याणपुर विधानसभा सीट पर एनडीए ने जेडीयू, महागठबंधन ने सीपीआई (माले) उम्मीदवार को खड़ा किया है. तो वहीं, एलजेपी, जाप, बीएसपी और शिवसेना उम्मीदवार जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं.

पार्टी उम्मीदवारों के नाम
JDU महेश्वर हजारी
CPI (ML) रंजीत कुमार राम
LJP अमोना प्रसाद सुंदेश्वर राय
JAP मन्तेष कुमार
BSP ममता कुमारी
SHIV SENA शत्रुधन पासवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details