बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: पत्रकार हत्याकांड में दो पत्रकार समेत तीन गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - पत्रकार मनीष की हत्या

मोतिहारी में पत्रकार मनीष कुमार की हत्या के मामले पुलिस ने दो स्थानीय पत्रकारों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Aug 11, 2021, 11:03 PM IST

मोतिहारी: पत्रकार मनीष हत्याकांड (Journalist Manish Murder Case) में दो स्थानीय पत्रकार समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी (Arrested Journalist) हुई है. हालांकि पुलिस अभी तक हत्याकांड के कारणों का पता नहीं लगा सकी है. एसपी नवीन चंद्र झा का कहना है कि मृत पत्रकार के पिता द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अमरेंद्र कुमार, असजद आलम और महेंद्र सिंह की गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में BMP जवान की हत्या, चाकुओं से गोदकर जंगल में शव को फेंका

बता दें कि पत्रकार मनीष पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बथुआहा गांव के रहने वाले थे. वे एक निजी चैनल के अनुमंडलीय संवाददाता थे. मनीष के पिता संजय सिंह स्थानीय स्तर पर अखबार निकालते हैं. वे 7 अगस्त की शाम को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठलोहियार से लापता हो गए थे. 10 अगस्त की शाम को उनका शव मठलोहियार के गद्दी टोला के समीप पानी भरे चंवर से बरामद हुआ था.

देखें रिपोर्ट

मृतक पत्रकार मनीष कुमार हरसिद्धि थाना के मठलोहियार जाने की बात परिजन को बताकर 7 अगस्त की शाम में घर से निकले थे. लेकिन देर रात तक इंतजार करने पर भी वह घर नहीं लौटे. 8 अगस्त को मनीष का मोटरसाइकिल मठलोहियार से बरामद हुआ. लापता होने के बाद उनके पिता संजय सिंह ने हरसिद्धि थाना में अपने पुत्र के अपहरण करने का आरोप लगाते हुए नौ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी और उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका भी जाहिर की थी. मनीष के पिता संजय सिंह ने जमीनी विवाद के अलावा खबरों को लेकर धमकी मिलने की बात प्राथमिकी में बताई है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने दो स्थानीय पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- हाजीपुर में इंजीनियर का मर्डर... सिर में मारी 2 गोली, मायके गई थी पत्नी

एसपी नवीन चंद्र झा के अनुसार मनीष का शव ज्यादा खराब होने के कारण उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेजा गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में किया गया है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details