मोतिहारी:जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा गुरुवार को दो दिवसीय दौरा पर मोतिहारी पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्वी चंपारण जिला के जदयू कार्यकर्ताओं के बैठक में हिस्सा लिया. कार्यकर्ता बैठक का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर की. जदयूकार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया.
यह भी पढ़ें -तेजस्वी का तंज: थ्री-सी से समझौता करके मुख्यमंत्री बन गए C ग्रेड की पार्टी, सहनी हैं रिचार्ज कूपन
विपक्ष पर साधा निशाना
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने विपक्षीपार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार न्याय के साथ राज्य का विकास कर रही है और सरकार का काम दिख भी रहा है. उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. विपक्ष ने सदन को नहीं चलने देने का संकल्प ले रखा है. इसलिए विपक्ष सदन को बाधित करता हैं.
यह भी पढ़ें -'पिछले साल से इस बार 3% बढ़ा बिहार का बजट, लेकिन महंगाई 9.8% बढ़ गई'
संगठन को मजबूत करने पर दिया बल
केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए राज्य के प्रत्येक जिला में कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा संवाद करने निकले हैं. जिसकी शुरुआत उन्होंने मोतिहारी से की है. यहां नगर भवन में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में उमेश सिंह कुशवाहा ने भाग लिया और संगठन को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील की.