मोतिहारी: जिला के मधुबन में रामसंवारी देवी विवाह भवन स्थित जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष आशपुरन कुशवाहा की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. बैठक में निवर्तमान विधायक और सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह मौजूद थे. राणा रंधीर सिंह मधुबन विधानसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार हैं.
मोतिहारी: JDU कार्यकर्ताओं ने एनडीए प्रत्याशी की जीत का लिया संकल्प - मधुबन विधानसभा सीट
मधुबन विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी राणा रणधीर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन काल में न्याय के साथ विकास हुआ है. केंद्र की मोदी और प्रदेश की नीतीश सरकार ने समाज के हर वर्ग के लोगों का विकास किया है.
'नीतीश राज में न्याय के साथ हुआ विकास'
बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई. साथ ही एनडीए प्रत्याशी राणा रणधीर सिंह को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. इस मौके पर राणा रणधीर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन काल में न्याय के साथ विकास हुआ है. केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की नीतीश सरकार ने समाज के हर वर्ग के लोगों का विकास किया है. साथ ही कानून का राज स्थापित किया गया है.
'आरजेडी के शासन में था अपराधियों का राज'
बैठक में उपस्थित जदयू नेताओं ने कहा कि पति-पत्नी के 15 वर्षों के कुशासन से युवा पीढ़ी को अवगत कराने की जरूरत है. ताकि नई पीढ़ी जान सके कि लालू राबड़ी शासन काल में किस तरह अपराधियों का राज था.