बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में JDU नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुना CM नीतीश का वर्चुअल संबोधन - नीतीश कुमार का वर्चुअल सम्मेलन

सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल रैली के माध्यम से बिहार में चुनाव प्रचार का शंखनाद करते हुए पार्टी नेताओं और कार्यकर्त्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान मोतिहारी में जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला.

जेडीयू कार्यकर्ताओं ने सुना सीएम नीतीश का संबोधन
जेडीयू कार्यकर्ताओं ने सुना सीएम नीतीश का संबोधन

By

Published : Sep 7, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 8:00 PM IST

मोतिहारी:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने चुनाव-प्रचार का आगाज सोमवार से कर दिया. मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने वर्चुअल रैली के माध्यम से बिहार में चुनाव प्रचार का शंखनाद करते हुए पार्टी नेताओं और कार्यकर्त्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा. पार्टी के जिला कार्यालय से लेकर सभी प्रखंड कार्यालयों में वर्चुअल रैली के प्रसारण की व्यवस्था थी. साथ हीं मोबाइल और लैपटॉप पर भी लोगों ने सीएम के वर्चुअल रैली को देखा-सुना.

जेडीयू कार्यकर्ताओं ने सुना सीएम नीतीश का संबोधन

इस दौरान जदयू जिला कार्यालय में वर्चुअल रैली के प्रसारण की व्यवस्था थी. जहां मोतिहारी विधानसभा प्रभारी अमरेंद्र सिंह समेत कई जदयू नेता मौजूद रहे. वर्चुअल रैली को लेकर अमरेंद्र सिंह ने बताया कि वर्त्तमान के कई विपत्तियों को ध्यान में रखकर विधानसभा चुनाव प्रचार की वर्चुअल शुरुआत की. जिसके माध्यम से सीएम ने यह संदेश दिया है कि वह राज्य की जनता के सुरक्षा को लेकर हमेशा तत्पर रहते हैं.

देखें रिपोर्ट

'अल्पसंख्यकों के विकास को सीएम संकल्पित'
रैली के दौरान अल्पसंख्यक समाज के कार्यकर्त्ता और नेता भी पार्टी कार्यालय में मौजूद रहे. जदयू के अल्पसंख्यक नेता मो. तमन्ना ने कहा कि नीतीश कुमार अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को चला रहे हैं. जिससे अल्पसंख्यक समाज को काफी लाभ हुआ है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के विकास कार्यों को लेकर वे लोगों के बीच जायेंगे. नीतीश कुमार को एक बार सीएम बनाने का संकल्प आम लोगों ने ले लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली को लेकर जिला में काफी तैयारी की गई थी. बूथ स्तर तक वर्चुअल रैली का संवाद पहुंचाने की व्यवस्था पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने किया था. नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली पर विपक्षी दलों के नेताओं की भी नजर बनी हुई थी.

Last Updated : Sep 7, 2020, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details