बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'चुनाव को लेकर JDU कार्यकर्ता उत्साहित'- मंत्री सुनील कुमार - मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार

मोतिहारी में मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर जदयू के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. इस बैठक के बाद जो रणनीति बनेगी. उससे जदयू मजबूत होगा. आने वाले समय में यहां से महागठबंधन का जो भी प्रत्याशी होगा. उसको पूर्ण समर्थन देंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 10, 2023, 8:36 PM IST

जेडीयू कार्यकर्ताओं की मोतिहारी में बैठक

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में मद्य निषेध व निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने आने वाले समय में यहां से महागठबंधन का जो भी प्रत्याशी होगा, उसे हमलोग मिलकर पूर्ण समर्थन देंगे. इसको लेकर जेडीयू के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने में लगी है. पूर्वी चंपारण में जदयू भी आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर तैयारी में जुटी है. इसी के तहत शनिवार को एक स्थानीय होटल में पार्टी के कार्यसमिति की बैठक हुई.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी में बोले मद्य निषेध मंत्री- 'नीतीश कुमार का 15 वर्षों का कार्यकाल शोध का विषय'

चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति: बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अंजू देवी ने की. इसमें मद्य निषेध व निबंधन मंत्री सुनील कुमार भी उपस्थित रहे. बैठक में नव मनोनीत पार्टी पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर मद्य निषेध व निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जदयू के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. इस बैठक के बाद जो रणनीति बनेगी. उससे जदयू मजबूत होगा. साथ ही आने वाले समय में यहां से महागठबंधन का जो भी प्रत्याशी होगा. उसको जमीनी स्तर पर पूर्ण समर्थन देंगे.

"आगामी चुनाव को लेकर जदयू के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. इस बैठक के बाद जो रणनीति बनेगी. उससे जदयू मजबूत होगा. आने वाले समय में यहां से महागठबंधन का जो भी प्रत्याशी होगा. उसको पूर्ण समर्थन देंगे" -सुनील कुमार, मंत्री, मद्य निषेध

संगठन का किया गया विस्तार:सुनील कुमार ने कहा कि हमें विश्वास है कि यहां की जनता भी महागठबंधन के उम्मीदवार को अपना समर्थन देगी. पार्टी को मजबूत करने और आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर हमलोग आज इकट्ठा हुए हैं. कार्यक्रम में संगठन विस्तार के तहत बहुत सारे नए चेहरों पर विश्वास जताते हुए पार्टी ने उनकों जिम्मेदारी सौंपी है. जिन्हें सम्मानित किया गया. वहीं आगामी 15 जून को केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ प्रस्तावित आंदोलन को सफल बनाने के लिए उपस्थित पार्टी नेताओं ने अपना संकल्प दोहराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details