नीरज कुमार, जदयू के मुख्य प्रवक्ता. मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन व प्रशिक्षण कार्यक्रम आज शनिवार को एमएस कॉलेज में आयोजित हुआ. सम्मेलन में मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार और विधान पार्षद व पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार अतिथि के रूप में शामिल हुए. नीरज कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए लखीसराय में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नीतीश कुमार के बारे में किए गए संबोधन पर आपत्ति दर्ज की.
इसे भी पढ़ेंः Amit Shah Bihar Visit: 'लालू यादव को मूर्ख बना रहे हैं नीतीश कुमार'.. लखीसराय में गरजे अमित शाह
"गृहमंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्री के नाम के आगे 'अरे' लगाया. यह अक्षम्य अपराध है. यह भारतीय जनता पार्टी की भाषाई लंपटीकरण है. इस तरह की इजाजत राजनीति में नहीं देनी चाहिए. क्या राज्य के मुख्यमंत्री,देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के नाम आगे अरे लगाया जाता है."- नीरज कुमार, जदयू के मुख्य प्रवक्ता
कश्मीर से धारा 370ए समाप्त नहीं हुआ: विधान पार्षद व जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के यूसीसी पर दिए गए बयान पर जबाब देते हुए कहा कि रविशंकर प्रसाद असत्य बोलते हैं. काश्मीर से धारा 370ए समाप्त नहीं हुआ है. वह वकील हैं. स्पष्ट बतायें नहीं तो हम पर मानहानि का केस करें. इनके केंद्रीय मंत्री को भी बोलने नहीं आता है. उनको यह भी नहीं मालूम है कि कॉमन सिविल कोड सही है अथवा यूनिफॉर्म सिविल कोड सही है.
पीएम पर भी की टिप्पणीः नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा को अपना नजरिया साफ करना चाहिए. साथ ही तंज कसते हुए कहा कि जय शाह के पापा अमित शाह राजनीति के नए भाषा के ज्ञाता हो गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के संबोधन के दौरान पटना में विपक्षी एकता की हुई बैठक पर टिप्पणी की थी. जिसके जबाब में नीरज कुमार ने कहा कि कायर व्यक्ति प्रधानमंत्री देश की गद्दी पर बैठे हुए हैं.
आतंकवाद की घटनाएं हो रही हैंः भ्रष्टाचार और आतंकवाद समाप्त करने का नारा लगाकर सत्ता में आए थे. अगर नौ वर्ष के शासनकाल में देशद्रोही और भ्रष्टाचारी घूम रहा है तथा आतंकवाद की घटनाएं हो रही हैं तो आपसे बड़ा अक्षम प्रधानमंत्री कौन होगा. कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने और केंद्र सरकर की वादा खिलाफी के बारे में लोगों को बताने की अपील की. कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने की.
अतिथियों का स्वागत किया गया: एमएस कॉलेज के सभागार में आयोजित जदयू के व्यावसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ के अलावा शिक्षा और मीडिया प्रकोष्ठ का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम को मद्य निषेध व निबंधन मंत्री सुनील कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं व्यावसायिक और उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक व विधान पार्षद ललन सर्राफ के अलावा कई नेताओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन व्यवसायी एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद ने किया.