मोतिहारी:आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट आने के बाद नाराज छात्रों का आंदोलन (RRB-NTPC Protest) लगातार जारी है. बिहार के विभिन्न जिलों से लेकर देश के कई हिस्सों में भी आंदोलन का असर देखा जा रहा है. छात्रों ने कहीं ट्रेनें रोककर प्रदर्शन कर किया तो कहीं रेल इंजन और बोगियों को आग के हवाले कर दिया. छात्रों के हित में कई राजनैतिक दल उतर आए हैं, इस बीच जदयू के एमएलसी खालिद अनवर (Jdu MLC Khalid Anwar On Student Bihar Bandh) ने बड़ा बयान दिया है.
इसे भी पढ़ें- छात्र संगठनों का कल 'बिहार बंद', महागठबंधन और JAP का मिला साथ
गुरुवार को मोतिहारी पहुंचे जदयू विधान पार्षद खालिद अनवर ने आरआरबी-एनटीपीसी के जारी रिजल्ट और छात्रों के आंदोलन पर बयान देते हुए कहा कि रेलवे द्वारा जारी रिजल्ट में पारदर्शिता होनी चाहिए. छात्र अगर रिजल्ट से खुश नहीं हैं तो केन्द्र सरकार इसके लिए मैकेनिज्म तैयार करेगी. लेकिन इसके लिए हिंसक विरोध सही नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी मांगों को लेकर विरोध करने का अधिकार है. लेकिन उस विरोध को लेकर हिंसा नहीं होनी चाहिए.
छात्रों द्वारा कल यानी 28 जनवरी को बुलाए गए बिहार बंद करने के आह्वान को महागठबंधन के समर्थन देने पर जेडीयू एमएलसी ने कहा कि महागठबंधन और राजद के बारे में राज्य के लोग जानते हैं. महागठबंधन और अन्य दल छात्रों के आंदोलन को कमजोर कर रहे हैं.