मोतिहारी: रालोसपा की नजदीकियां जदयू से बढ़ने के बाद दोनो दलों के नेता खुश हैं और रालोसपा के जल्द जदयू में विलय होने की संभावनाओं पर सियासी हल्कों में चर्चाएं भी चल रही हैं. इधर शुक्रवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने रालोसपा को एक बड़ा झटका दिया है. रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत लगभग दो दर्जन से अधिक नेताओं ने राजद का दामन थाम लिया है. वहीं, केसरिया से जदयू विधायक शालिनी मिश्रा ने रालोसपा के जदयू में होने वाले संभावित विलय पर कहा कि अभी तक इसकी तिथि निर्धारित नहीं हुई है. एक-दो दिन में रालोसपा की बैठक होने वाली है, जिसके बाद रालोसपा का जदयू में विलय हो जाएगा.
RLSP का JDU में विलय को लेकर अभी तारीख तय नहीं- शालिनी मिश्रा - RLSP merged with JDU soon
रालोसपा के जल्द ही जदयू में विलय की संभावनाओं पर जदयू नेता चर्चा कर रहे हैं, जबकि रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ कई नेताओं ने राजद का दामन थाम लिया है. वहीं, केसरिया से जदयू विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि विलय को लेकर अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: बिहार के राजस्व में शराबबंदी के बावजूद इजाफा, जानिए कैसे हुआ यह मुमकिन
रालोसपा के विलय से जदयू होगी मजबूत
विधायक शालिनी मिश्रा ने रालोसपा के जदयू में विलय होने के बाद पार्टी को मजबूती मिलने की बात कही. साथ ही उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रालोसपा के जदयू में विलय होने से बिहार में पार्टी के साथ ही एनडीए गठबंधन को भी मजबूती मिलेगी.
यह भी पढ़ें: शराबबंदी को विफल बता तेजस्वी साध रहे CM नीतीश पर निशाना, JDU ने भी खोला मोर्चा
ढ़ाई दर्जन नेताओं ने राजद का थामा दामन
इधर जदयू नेता रालोसपा के पार्टी में विलय की संभावनाओं पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करने में लगे हैं और उधर राजद नेता तेजस्वी यादव रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत दो दर्जन से अधिक नेताओं का कारवां ले उड़े. जिस पर जदयू नेताओं ने चुप्पी साध रखी है.