मोतिहारी: बिहार में अपराध कंट्रोल को लेकर एक तरफ भाजपा नेता योगी मॉडल अपनाने की बात कह रहे हैं, तो वहीं ढ़ाका के भाजपा विधायक पवन जायसवाल एक कदम आगे बढ़ते हुए राज्य में गाड़ी पलटवाने तक की जरुरत महसूस कर रहे हैं. योगी मॉडल को बेहतर बताने वाले भाजपा विधायकों को जबाब देते हुए पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया की जदयू विधायक शालिनी मिश्रा ने राज्य में नीतीश मॉडल को हीं बेहतर बताया है.
दरअसल, जदयू विधायक शालिनी मिश्रा मोतिहारी नगर भवन में महिला सेवा सशक्तिकरण मंच के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आई थी. कार्यक्रम में शालिनी मिश्रा को सम्मानित किया गया. जहां उन्होंने महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार के चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. साथ बीजेपी के योगी मॉडल को लेकर उठाए गए सवाल का जबाव दिया.
ये भी पढ़ें:कोरोना काल के बाद BJP की पहली कार्यसमिति की बैठक, पार्टी ने तय की भविष्य की रूपरेखा