जेडीयू विधायक शालिनी मिश्रा मोतिहारी : विपक्षी दल बिहार में बढ़े अपराध के मुद्दे पर सरकार को घेरने में लगा है, वहीं सत्ताधारी दल के नेता सरकार का बचाव करते हुए राज्य में बढ़े अपराध के लिए विपक्षी दलों को जिम्मेवार बताने में लगे हैं. पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया विधानसभा क्षेत्र से जदयू की विधायक शालिनी मिश्रा ने राज्य में अपराध बढ़ने की बात स्वीकारते हुए कहा कि हो सकता है सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्षी नेता अपराध करा रहे हों.
ये भी पढ़ें - Bihar Politics: क्या BJP के साथ होगा गठबंधन? उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- उन दलों के साथ दोस्ती हो सकती है, जिनकी आकांक्षा...
''अपराध के कई कारण होते हैं. हो सकता है यह विपक्ष का स्टंट हो और ऐसा भी हो सकता है कि सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष अपराध करा रहा हो. कुछ तो अपराध बढ़ा है लेकिन यह नहीं कह सकते हैं कि महागठबंधन की सरकार में ही अपराध हो रहा है.''- शालिनी मिश्रा, जदयू विधायक
हर राज्य में होती है घटनाएं :शालिनी मिश्रा ने कहा कि राज्य में महागठबंधन की सरकार से भाजपा डरी हुई है. इस कारण वे लोग भी कुछ ना कुछ घटनाएं करके छोटी छोटी बातों को भी बड़ा बना देते हैं. थोड़ी बहुत घटनाएं तो हर राज्य में होती है, हमारे राज्य में भी हो रही है. इसके लिए सरकार बहुत तत्पर है और घटना को गंभीरता से ले रही है.
'आप लोग निश्चिन्त रहें'.. : दरअसल, केसरिया की जदयू विधायक शालिनी मिश्रा अपने विधानसभा क्षेत्र के केसरिया के दरमाहा में एक सड़क के शिलान्यास करने पहुंची थी. जहां विपक्षी दलों द्वारा राज्य में बढ़े अपराध को लेकर उठाये जा रहे सवालों के बारे में शालिनी मिश्रा से पूछा गया तो शालिनी मिश्रा ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जबाब में लोगों को आश्वस्त भी किया कि आप लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है. आप लोग निश्चिन्त रहें, सरकार अपना काम कर रही है.