बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: गन्ना उद्योग मंत्री पर दिए बयान के विरोध में JDU नेताओं ने तेजस्वी का पुतला फूंका - minister pramod kumar

तेजस्वी यादव ने विधानसभा में गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार के उपर दिए गए बयान का विरोध जदयू नेताओं ने किया है. जदयू जिला उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया गया.

east champaran news
east champaran news

By

Published : Mar 18, 2021, 7:42 AM IST

मोतिहारी: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा में गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार के उपर बयान दिया था. जिसको लेकर प्रमोद कुमार के विधानसभा क्षेत्र मोतिहारी में तेजस्वीयादव का विरोध शुरू हो गया है. जदयू जिला उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया और तेजस्वी के खिलाफ नारे भी लगाए.

यह भी पढ़ें -मंत्री-स्पीकर प्रकरण: सबको रखना चाहिए सदन की गरिमा का ख्याल- नीतीश कुमार

हालांकि, प्रमोद कुमार की पार्टी भाजपा के तरफ से जिला में किसी तरह की कोई सुगबुगाहट नहीं दिख रही है. लेकिन भाजपा कोटे से गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार पर दिए तेजस्वी के दिए बयान पर विरोध जताने का जिम्मा जिला जदयू के नेताओं ने संभाल रखा है.

देखें वीडियो

तेजस्वी ने किया असंसदीय भाषा का इस्तेमाल
'नीतीश जी धन्यवाद के पात्र हैं. जो प्रमोद कुमार जैसे योग्य नेता को गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग का मंत्री बनाया है. लेकिन तेजस्वी यादव ने सदन के गरिमा के विरुद्ध मंत्री प्रमोद कुमार पर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया. तेजस्वी यादव नौंवी पास होकर नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं. तो प्रमोद कुमार जैसे एलएलबी पास व्यक्ति मंत्री के रुप में नीतीश कुमार के साथ क्यों नहीं बैठ सकते हैं.'- अमरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष, जदयू

अमरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष, जदयू

यह भी पढ़ें -विधान परिषद में शपथ के साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने चारों सदन का सदस्य होने का बनाया रिकॉर्ड

तेजस्वी ने प्रमोद कुमार पर किया था टिप्पणी
बता दें कि बिहार विधानसभा में चीनी मील को दी गई बियडा की जमीन को लेकर नेता प्रतिपक्ष अपनी बातें रख रहे थे. उसी दौरान टोका-टाकी के बीच तेजस्वी यादव ने गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार पर कुछ टिप्पणी की थी. जिसका विरोध सदन में उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने की थी. गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार पर दिए गए तेजस्वी के बयान के विरोध में पूर्वी चंपारण के जदयू नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष के पुतला का दहन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details