बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: पिपरा विधानसभा सीट पर जदयू की दावेदारी, भाजपा के खाते में है सीट - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

मोतिहारी की पिपरा विधानसभा सीट को जदयू अपनी पारंपरिक सीट मानकर उस पर दावा ठोक रही है. जबकि भाजपा का अपना दावा है. जदयू की तरफ से पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद कुशाहा अपनी चुनावी तैयारी में जुटे हैं तो पिपरा के भाजपा विधायक श्याम बाबू यादव अपनी दूसरी पारी की तैयारी में लगे हैं.

अवधेश प्रसाद कुशवाहा
अवधेश प्रसाद कुशवाहा

By

Published : Sep 22, 2020, 2:37 PM IST

मोतिहारी :पूर्वी चंपारण जिला की पिपरा विधानसभा सीट एनडीए में हॉट केक बनी हुई है. जहां जदयू इसे अपनी पारंपरिक सीट मानकर उस पर दावा ठोक रही है. जबकि ये भाजपा की सीटिंग सीट है. यहां के विधायक श्याम बाबू यादव अपनी दूसरी पारी की तैयारी में लगे हैं.

साल 2015 में एनडीए से जदयू के अलग होने के बाद पिपरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर श्यामबाबू यादव ने जदयू के कृष्ण चंद्र प्रसाद को हराकर चुनाव जीता था. लेकिन एक बार फिर जदयू एनडीए का हिस्सा बन गया है. जिसके बाद 2020 के चुनाव में पिपरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा और जदयू दोनों की अपनी दावेदारी है.

अवधेश प्रसाद कुशवाहा व अन्य

'दूसरी पारी की तैयारी में श्याम बाबू यादव'
जदयू की तरफ से पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद कुशाहा पिपरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं और अपनी चुनावी तैयारी में जुटे हैं. पिपरा के भाजपा विधायक श्याम बाबू यादव अपनी दूसरी पारी की तैयारी में लगे हैं. वर्ष 2010 में नए परिसिमन के आधार पर हुए चुनाव के बाद से पिपरा पर जदयू के प्रत्याशी चुनाव लड़ते आए हैं. साल 2010 के विधानसभा चुनाव में पिपरा विधानसभा क्षेत्र से अवधेश प्रसाद कुशवाहा जदयू के टिकट पर चुनाव जीते और नीतीश कैबिनेट में मंत्री बने.

2015 में जद यू महागठबंधन का हिस्सा था
साल 2015 के विधानसभा चुनाव में जद यू महागठबंधन का हिस्सा बन गया और जदयू के प्रत्याशी के रुप में अवधेश प्रसाद कुशवाहा के नाम की घोषणा भी हो गई. उसी दौरान अवधेश कुशवाहा का रिश्वत लेते एक वीडियो वायरल हो गया. आनन-फानन में अवधेश कुशवाहा के बदले जदयू ने कृष्ण चंद्र प्रसाद को सिंबल थमाकर चुनाव में उतार दिया. हालांकि कृष्ण चंद्र प्रसाद चुनाव हार गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस बीच पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा राजनीति से दूर हो गए. लेकिन कुशवाहा जाति की राजनीति को साधने के लिए नीतीश कुमार ने अवधेश कुशवाहा को राजनीति के मुख्य धारा में दोबारा सक्रिय किया. उसके बाद अवधेश कुशवाहा पिपरा विधानसभा क्षेत्र से अपनी चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंःपानी के लिए तरस रहे लोग, 40 घरों के लिए 1 चापाकल, वो भी 4 महीने से खराब

'पिपरा विधान सभा जदयू की पारंपरिक सीट'
पिपरा विधानसभा क्षेत्र की दावेदारी के मुद्दे पर अवधेश कुशवाहा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि पिपरा विधानसभा सीट जदयू की पारंपरिक सीट है. उस पर जदयू की दावेदारी है. लेकिन फैसला आलाकमान करेंगे. अवधेश कुशवाहा ने खुलकर तो कुछ नहीं बोला. लेकिन ज्यादा कुरेदने पर अवधेश कुशवाहा ने बताया कि वह पिपरा विधानसभा क्षेत्र से अपनी चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details