मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में विगत 16 जनवरी को अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट करने की नियत से गल्ला व्यवसायी अजीत कुमार की गोली मारकर हत्या (Businessman murder In Motihari) कर दी थी. मृत व्यवसायी अजीत के परिजनों से मिलने जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव रामगढ़वा के दही बाजार स्थित उनके आवास पर पहुंचे. पप्पू यादव ने मृत व्यवसायी के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और उनको हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने व्यवसायी हत्याकांड की लड़ाई लड़ने की बात कही. पप्पू यादव ने अजीत हत्याकांड के बहाने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राधा मोहन सिंह पर निशाना साधा.
पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने के साथ ही पप्पू यादव ने स्थानीय लोगों को संबोधित भी किया. फिर संवाददाताओं से बात करते हुए जाप सुप्रीमो ने स्थानीय सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जासवाल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार है और सरकार में उनकी आधी हिस्सेदारी है. फिर इनकी बात अधिकारी क्यों नहीं सुन रहे हैं. पप्पू यादव ने संजय जायसवाल और राधामोहन सिंह से अपील करते हुए कहा कि जब अधिकारी आपकी बात नहीं सुन रहे हैं तो नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दें.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में अपराधी बेखौफ: गल्ला व्यापारी की गोली मारकर हत्या, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया आक्रोश