मोतिहारी:पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) जिला के सुगौली अंचल परिसर में गुरुवार को महिला विकास मित्रों ने आईटी सहायक ( IT Assistant ) की जमकर खबर ली. कार्यालय में ही महिला विकास मित्रों ने आईटी सहायक की चप्पलों और हाथों से जमकर पिटाई की. जिस कारण कार्यालय के अन्य कर्मी अवाक रह गए. मामले को लेकर महिला विकास मित्रों ने अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और स्थानीय थाना में आवेदन दिया है.
बताया जाता है कि सरकारी कार्यों को लेकर महिला विकास मित्र आरटीपीएस कार्यालय में गई थी. इसी बीच आरटीपीएस काउंटर ( RTPS Counter ) पर बैठे आईटी सहायक ओमप्रकाश ने महिला विकास मित्र को अपशब्द बोल दिया. साथ ही जाति सूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप भी महिला विकास मित्र लगा रही हैं. आईटी सहायक के अपशब्द कहे जाने के बाद वहां मौजूद महिला विकास मित्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और महिला विकास मित्रों ने आईटी सहायक की चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी.
ये भी पढ़ें-VIDEO: हेडमास्टर की धमकी- सर्टिफिकेट के लिए देना होगा पैसा, जहां चाहे कर लो शिकायत