मोतिहारी:भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर से एक ईरानी नागरिक गिरफ्तार किया गया है. रक्सौल बॉर्डर पर तैनात आव्रजन विभाग के अधिकारियों ने शक के आधार पर उस व्यक्ति को रोक कर उसकी जांच की. जांच में उसके पास से ईरान और पाकिस्तान का पासपोर्ट बरामद हुआ है.
मोतिहारी: भारत-नेपाल बॉर्डर से ईरानी नागरिक गिरफ्तार, पाकिस्तानी पासपोर्ट भी बरामद - Indian nepal border
गिरफ्तार ईरानी नागरिक का नाम मोहम्मद हसन सैफी है, जो ईरान के तेहरान का रहने वाला है. उसके पास से दो अलग-अलग देशों का पासपोर्ट बरामद हुआ है.
2 पासपोर्ट बरामद
गिरफ्तार ईरानी नागरिक का नाम मोहम्मद हसन सैफी है, जो ईरान के तेहरान का रहने वाला है. उसके पास से दो पासपोर्ट बरामद हुए हैं. एक पासपोर्ट ईरान का है जो 28 मई 2018 को जारी किया गया है. उसकी वैधता 28 मई 2023 है. उस पासपोर्ट का नंबर - e 45677166 है. इस पासपोर्ट में मोहम्मद हसन के पिता का नाम हसमोतल्लाह दर्ज है. वहीं उसके पास से एक पाकिस्तानी पासपोर्ट की फोटो कॉपी भी बरामद हुई है. जिसमें उसका नाम अली अहमद और पिता का नाम मोहम्मद अली है. दोनों पासपोर्ट में मोहम्मद हसन की हीं तस्वीर है. उसके पास से तीन मोबाइल और कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.
पूछताछ जारी
पकड़े गए ईरानी नागरिक से पूछताछ की जा रही है, हालांकि पूछताछ में भाषाई समस्या के कारण कुछ दिक्कतें आ रही हैं. इसके लिए ट्रांसलेटर की मदद ली जा रही है. मोहम्मद हसन की गिरफ्तारी के बाद तमाम एजेंसियां पूछताछ करने में जुटी हुई हैं. अभी अधिकारी इस गिरफ्तार विदेशी नागरिक के बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं.