बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराब कांड मामले में जांच टीम पहुंची मोतिहारी, सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट

बिहार के मोतिहारी में शराब से मौत मामले में जांच टीम रवाना हो चुकी है. एडीजी जेएस गंगवार ने बताया कि सीआईडी, उत्पाद एवं मधनिशेध और फॉरेंसिक साइंस लेबरोट्री की तीन संयुक्त टीमें मोतिहारी जा रही हैं. मामले की जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Apr 15, 2023, 10:51 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पटनाःबिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब से मौत मामले में सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पटना से तीन सदस्यीय जांच टीम ने मोतिहारी के लिए रवाना हो गई है, जो जांच कर सरकार को रिपोर्ट पेश करेगी. इसकी जानकारी लॉ एंड ऑर्डर एडीजी जेएस गंगवार ने दी. उन्होंने बताया कि मोतिहारी मामले की जांच के लिए सीआईडी, उत्पाद एवं मधनिशेध और फॉरेंसिक साइंस लेबरोट्री की तीन संयुक्त टीमें मोतिहारी जा रही हैं. मामले की छानबीन कर सरकार को अवगत कराएगी. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःBihar Hooch Tragedy: मोतिहारी में जहरीली शराब का कहर, अबतक 22 लोगों ने तोड़ा दम!

अब तक 22 लोगों की मौतःबता दें कि मोतिहारी में जहरीली शराब से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. यह मौत जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई है. गुरुवार की रात हरसिद्धि थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र की मौत से शुरू होकर शनिवार तक कुल 22 लोगों की जान चुकी है. कई लोग अब भी अस्पताल में भर्ती है. मोतिहारी जिला प्रशासन ने अब 6 लोगों की मौत पुष्टि की है. वहीं पुलिस मुख्यालय ने अब तक 4 लोगों की मृत्यु की सूचना दी है. पुलिस ने बताया कि यह मौत जहरीली शराब के सेवन से हुई है. कई लोगों का इलाज मोतिहारी के अलावे मुजफ्फरपुर अस्पताल में चल रहा है. मोतिहारी में शराब से मौत के बाद जिले एक बार फिर शराबबंदी पर सवाल उठने लगा है.

"मोतिहारी मामले की जांच के लिए सीआईडी, उत्पाद एवं मधनिशेध और फॉरेंसिक साइंस लेबरोट्री की तीन संयुक्त टीमें को मोतिहारी भेजी गई है. जहरीली शराब से मौत मामले की छानबीन कर सरकार को अवगत कराएगी. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."-जेएस गंगवार, एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details