मोतिहारी:तुरकौलिया सीएचसी (Turkaulia CHC) के पुराने शौचालय की टंकी में फेंकीगई दवाइयों(medicines) की जांच के लिए गठित दो सदस्यीय टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health center) पहुंची. जांच टीम (investigation team) ने फेंकी गई दवाइयोंके सैंपल लिए और लोगों से पूछताछ (inquiry) के बाद दवाइयों का मिलान भंडार पंजी से किया और रिपोर्ट तैयार की.
मोतिहारी: शौचालय की टंकी में दवा फेंकने की जांच, सीएस को सौंपी जाएगी रिपोर्ट - शौचालय की टंकी में फेंक दी दवा
मोतिहारी के तुरकौलिया सीएचसी में लाखों रुपये के दवा फेंकने के मामल में जांच शुरू हो गई है. रविवार को गठित दो सदस्यी टीम ने जांच के बाद कहा कि रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपी जाएगी.
![मोतिहारी: शौचालय की टंकी में दवा फेंकने की जांच, सीएस को सौंपी जाएगी रिपोर्ट तुरकौलिया सीएचसी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:01:40:1623598300-bh-mot-02-investigation-team-thumbnails-bh10052-13062021204513-1306f-1623597313-334.jpg)
सीएस को सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट
जांच टीम के सदस्यों ने बताया कि शौचालयकी टंकी (toilet tank) में फेंकीगई कुछ दवा (medicines) मिली है. जिसका मिलान भंडार पंजी से किया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और पूर्व में पदस्थापित भंडारपाल की भूमिका की भी जांच की जा रही है. जांच टीम के अनुसार रिपोर्ट सिविल सर्जन (civil surgeon) को सौंपी जाएगी.
दो सदस्यीय टीम कर रही है जांच
बता दें कि तीन दिनों पूर्व तुरकौलिया सीएचसी (Turkaulia CHC) परिसर में बने डीसीएचसी के पीछे पुराने जर्जर शौचालय की टंकी में लाखों रुपये की दवा फेंकी मिली. जिसमें कई जीवन रक्षक दवाईयां (medicines) और सिरप है. वीडियो बनाकर स्थानीय लोगों ने डीएम और सीएस को भेज दिया. वीडियो देखने के बाद डीएम ने सीएस को जांच टीम बनाकर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.