बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: कोरोना मरीज के आत्महत्या मामले की प्रशासनिक जांच शुरू

डंकन अस्पताल के डीसीएचसी में भर्ती कोरोना मरीज के छत से कूदकर जान देने के मामले की प्रशासनिक जांच शुरू हो गई है. कोविड मरीज के आत्महत्या मामले की तफ्तीश के लिए एसडीओ के नेतृत्व में जांच दल अस्पताल पहुंचा.

प्रशासनिक जांच
प्रशासनिक जांच

By

Published : May 29, 2021, 11:06 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल स्थित डंकन अस्पतालके डीसीएचसी में भर्ती भर्ती कोरोना मरीज के छत से कूदकर जान देने के मामले की प्रशासनिक जांच शुरू हो गई है. कोविड मरीज के आत्महत्या मामले की जांच करने के लिए डीएम द्वारा गठित जांच टीम शनिवार को डंकन अस्पताल पहुंची.

रक्सौल एसडीओ आरती कुमारी और डीएसपी सागर कुमार के नेतृत्व में पहुंची जांच दल कोविड-19 मरीज रामशरण साह के मौत के मामले की जांच की.

जांच दल ने कई लोगों का लिया बयान
जांच टीम ने घटनास्थल की जांच की और मृत कोविड-19 मरीज के वार्ड का निरीक्षण किया. साथ हीं डंकन अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच टीम ने की. जांच दल ने अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मृतक रामशरण शाह की पत्नी वंदना देवी और एक प्रत्यक्षदर्शी का बयान लिया.

ये भी पढ़ेंःThird Wave of Corona: बच्चों को संक्रमण से बचाने को लेकर UNICEF की तैयारी, अभिभावकों की भूमिका अहम

'डीएम को सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट'
एसडीएम आरती कुमारी ने बताया कि मामले की जांच अभी चल रही है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 मरीज के मौत मामले की जांच करने मोतिहारी से भी अधिकारी आए हैं. जांच रिपोर्ट को डीएम शीर्षत कपिल अशोक को सौंपा जाएगा.

27 मई को अस्पताल के छत से कूदकर दी थी जान
बता दें कि विगत 27 मई को डंकन अस्पताल में बने डीसीएचसी में भर्ती पलनवा थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव के रामनारायण साह ने हॉस्पिटल के तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी थी. रामशरण साह के मौत को डंकन अस्पताल आत्महत्या मानने से इंकार कर रहा है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज किया है. जिस मामले की जांच के लिए डीएम ने एक जांच दल का गठन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details