बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी सामूहिक दुष्कर्म हत्या मामला: पीड़ित परिवार के साथ घटनास्थल पर पहुंची पुलिस - Police intensified investigation into incident

मोतिहारी के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में नेपाली लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के बाद शव जलाने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस पीड़ित परिवार को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और उनसे घटना की जानकारी ली.

पूर्वी चंपारण
पूर्वी चंपारण

By

Published : Feb 14, 2021, 5:41 PM IST

पूर्वी चंपारण: जिले के मोतिहारी में कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में नेपाली नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव जलाने के मामले में पुलिस पीड़ित परिवार को लेकर घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस पीड़ित परिवार को लेकर किराए के मकान और शवदाह स्थल पर लेकर गई और उनसे घटना की परिस्थितियों की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: इस वजह से मिला बूढ़ी मां को 2 लाख का चेक, जानें क्या है वजह

दृश्य को रीक्रिएट कर की पूछताछ
पीड़ित परिवार को लेकर पुलिस पहले उस मकान में गई. जहां पीड़ित परिवार रहता था और जिस कमरे में नाबालिग लड़की के साथ वारदात किए जाने की बात बताई जा रही है. पुलिस ने मृतका के भाई से घटनास्थल पर उसके देखे गए दृश्य को रीक्रिएट कर पूछताछ की.

शवदाह स्थल पर की जांच
इसके बाद पुलिस पीड़ित परिवार को लेकर शवदाह स्थल पहुंची. शवदाह स्थल पर मृतका के दाह संस्कार के समय कौन उपस्थित था और क्या कर रहा था? इस बात की जानकारी पुलिस ने ली. इस दौरान सिकरहना डीएसपी शिवेन्द्र कुमार अनुभवी, प्रशिक्षु डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

क्या है मामला?
बता दें कि कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में विगत 21 जनवरी को नेपाल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी. स्थानीय थानाध्यक्ष संजीव रंजन की मिलीभगत से मृतका के शव को बिना एफआईआर और पोस्टमार्टम के जला दिया गया. इस मामले में मृतका के पिता ने घटना के 13 दिनों बाद एफआईआर के लिए आवेदन देकर 11 लोगों को आरोपित किया. आरोपितों में से दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि निलंबित थानाध्यक्ष समेत दस आरोपी फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details