बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: चिकित्सकों के नियोजन को लेकर इंटरव्यू की तिथि घोषित

मोतिहारी में सरकार के निर्देश पर पूर्वी चंपारण जिला के सरकारी अस्पतालों में 32 चिकित्सकों की बहाली होनी है. जिसके इंटरव्यू की तिथि घोषित की गई है. इंटरव्यू के लिए 10 मई 2021, 14 मई 2021, 17 मई 2021 एवं 21 मई 2021 तिथि निर्धारित की गई है.

मोतिहारी स्वास्थ्य विभाग
मोतिहारी स्वास्थ्य विभाग

By

Published : May 9, 2021, 5:21 AM IST

मोतिहारी:कोरोना के बढ़ते मामलों कारण सरकार के निर्देश पर पूर्वी चंपारण में सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की बहाली होनी है. जिला में 32 चिकित्सक बहाल किए जायेंगे. चिकित्सक अभ्यर्थियो का चयन केवल इंटरव्यू प्रक्रिया के तहत की जाएगी. इंटरव्यू की प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री अनिवार्य है. नियुक्ति प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण का लाभ भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:पप्पू यादव ने खोली पोल 'सांसद फंड वाली एंबुलेंस' से बालू की ढुलाई करवा रहे रूडी

65 हजार रुपया मिलेगा मानदेय
चिकित्सकों का चयन एमबीबीएस में प्राप्त नंबरों के आधार पर मेरिट सूची के अनुसार होगा. चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति एक साल के संविदा पर की जाएगी. चयनित चिकित्सकों को 65 हजार रूपया मानदेय मिलेगा.

स्वास्थ्य विभाग ने इंटरव्यू की तिथि की घोषित
चिकित्सकों की भर्ती के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से इंटरव्यू की तिथि निर्धारित कर दी गई है. इंटरव्यू के लिए 10 मई 2021, 14 मई 2021, 17 मई 2021 एवं 21 मई 2021 तिथि निर्धारित की गई है. चिकित्सकों का इंटरव्यू समाहरणालय स्थित राधा कृष्ण भवन में होगा. इच्छुक अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल होने के लिए निर्धारित तिथि को शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ शामिल हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details