बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: युवा शिविर का समापन, गांधीवादियों के साथ 29 राज्यों के युवाओं ने लिया हिस्सा - बरियारपुर स्थित डीएवी

इस शिविर के आयोजन को लेकर बनी कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि युवा शिविर में भाग लेने 29 राज्यों से आए युवक और युवतियों को गांधी दर्शन से अवगत कराया गया है, ताकि गांधी के सत्य और अहिंसा का संदेश लोगों के बीच फैले.

international friendship and goodwill youth camp in motihari
युवा शिविर का समापन

By

Published : Jan 2, 2020, 10:18 AM IST

मोतिहारी:महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मैत्री एवं सद्भावना युवा शिविर का समापन हो गया. ये शिविर जिले के बरियारपुर स्थित डीएवी में लगाया गया था, जो कि 28 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक चला. शिविर में देश और दुनिया के जाने माने गांधीवादियों के साथ 29 राज्यों से आए युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. जहां शिविर का विषय 'महात्मा गांधी और विश्व शांति' रखा गया था.

युवाओं ने अपनी संस्कृति से कराया अवगत
अंतरराष्ट्रीय मैत्री एवं सद्भावना युवा शिविर में विभिन्न राज्यों से आए युवक-युवतियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने राज्य के संस्कृति से एक दूसरे को अवगत कराया. वहीं, 'महात्मा गांधी और विश्व शांति' विषय पर आयोजित युवा शिविर में लोगों ने अपनी बातों को रखा. जहां समापन सत्र को प्रसिद्ध गांधीवादी और सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ भाई ने संबोधित किया.

युवा शिविर में गांधीवादियों संग युवाओं ने लिया हिस्सा

गांधी के सत्य और अहिंसा का दिया गया संदेश
इस शिविर के आयोजन को लेकर बनी कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि युवा शिविर में भाग लेने 29 राज्यों से आए युवक और युवतियों को गांधी दर्शन से अवगत कराया गया है, ताकि गांधी के सत्य और अहिंसा का संदेश लोगों के बीच फैले. साथ ही, एक अच्छे समाज और देश का निर्माण हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details