बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में इंटरमीडिएट के लिए बनाए गए 54 परीक्षा केंद्र.. कल दो पाली में होगा एग्जाम - Intermediate Exam Preparation Completed In Motihari

बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा (Intermediate Exam in Bihar) एक फरवरी से शुरू हो रही है. पूर्वी चंपारण में परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले में इंटर की परीक्षा को लेकर कुल 54 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. छात्राओं के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र पर महिला चिकित्सक की तैनाती की गई है. परीक्षा दो पालियों में होगी.

मोतिहारी में इंटर परीक्षा की तैयारी पूरी
मोतिहारी में इंटर परीक्षा की तैयारी पूरी

By

Published : Jan 31, 2022, 7:55 PM IST

मोतिहारी:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) द्वारा एक फरवरी से आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Board Exam 2022) के सफल संचालन की सभी तैयारियां पूर्वी चंपारण जिले में पूरी (Intermediate Exam Preparation Completed In Motihari) कर ली गई है. जिले में इंटर की परीक्षा को लेकर कुल 54 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 1:45 बजे से 5:00 बजे तक निर्धारित है.

ये भी पढ़ें-सहरसा: कल से इंटरमीडिएट परीक्षा, DM-SP ने की अहम बैठक

जिले के कुल 55 हजार 632 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षा अवधि के दौरान दंड प्रावधान संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगा. इंटर परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचार मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जहां से परीक्षा पर नजर रखी जाएगी.

छात्राओं के लिए बने परीक्षा केंद्रों पर एक महिला चिकित्सक की तैनाती की जाएगी. परीक्षार्थियों को जूता और मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी गई है. वहीं परिक्षार्थियों के लिए मोबाइल और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर रोक है. पूर्ण रूप से कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर मोतिहारी में तैयारी पूरी कर ली गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details