बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Train Accident: छोटी बहन को इंटर परीक्षा केंद्र से लाने गई थी, ट्रेन की चपेट में आने से घायल - Bihar News

बिहार के मोतिहारी में ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा घायल हो गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद सिपाही ने गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. छात्रा अपने छोटी बहन को इंटर परीक्षा केंद्र से लाने गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 4, 2023, 11:05 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में इंटर परीक्षा दे रही बहन को बुलाने गई छोटी बहन ट्रेन की चपेट में आ गई. जिस घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गई. घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना के बाद हल्ला करने पर मौजूद सिपाही ने गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां छात्रा की स्थिति नाजूक बताई जा रही है. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ेंःBettiah Rail Accident : बेतिया में दो हिस्सों में बंटी सत्याग्रह एक्सप्रेस.. बोगियां बिना इंजन पटरी पर दौड़ी

हायर सेंटर रेफरः घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के बलुआ रेलवे गुमटी के नजदीक की है. घटना के बारे में बताया जाता है कि रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के मजुराहां गांव की सोनी कुमारी इंटर की परीक्षा दे रही है. उसका सेंटर जिला स्कूल में पड़ा है. शनिवार को इंग्लिश की परीक्षा थी. परीक्षा खत्म होने के बाद वह अपनी छोटी बहन 15 वर्षीया रागनी कुमारी के साथ साइकिल से रेलवे लाइन के किनारे होकर जा रही थी. इसी दौरान बीच ट्रेन की चपेट में आ गई. ट्रेन का झटका लगते ही रागिनी कुछ दूर पर जा गिरी. जहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही मुन्ना चौबे ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

सिर और पांव में चोट लगीः घटना के बारे में सिपाही मुन्ना चौबे ने बताया कि परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों पैदल रेलवे लाइन के किनारे से जा रही थी. रागिनी साइकिल का हैंडल पकड़ कर पैदल थी और उसकी बड़ी बहन सीमा उसके पीछे थी. इसी दौरान ट्रेन आ गई और रागिनी को तेज झटका लगा. ट्रेन के झटका से वह कुछ दूर जाकर गिरी गई. उसके सिर में पाव में चोटें लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. परिजनों के इसके बारे में सूचना दे दी गई है.

"नगर थाना क्षेत्र के बलुआ रेलवे गुमटी के नजदीक की घटना है. दोनों बहने जा रही थी इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे रागिनी नाम की लड़की जख्मी हो गई है. परिजनों के इसकी सूचना देने के साथ ही उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है."-मुन्ना चौबे, बचाने वाला सिपाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details