मोतिहारी:कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्वी चंपारण जिला में इंटर परीक्षा शुरू हुई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शुरु हुए इंटर परीक्षा के लिए जिला में 54 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं, जिन केंद्रों पर 53739 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. दो पालियों में परीक्षा होगी. सोमवार को पहले दिन प्रथम पाली में भौतिकी और दूसरी पाली में राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा होगी. साथ ही वोकेशनल के हिंदी की परीक्षा होगी.
घना कोहरा और भीषण ठंड के बावजूद परीक्षार्थियों में परीक्षा को लेकर काफी उत्साह दिखा. परीक्षा केंद्र के मुख्य दरवाजे से एक-एक परीक्षार्थी को प्रवेश मिला. कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों ने प्रवेश किया. सभी परीक्षार्थी मास्क लगाकर परीक्षा देने आए हैं.