मोतिहारी:गणतंत्र दिवसके मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया गया. पिपराकोठी एसएसबी 71वीं बटालियन की डॉग स्क्वायड टीम के सहयोग से रेल पुलिस ने जांच अभियान चलाया.
किया गया सघन जांच
डॉग स्क्वायड ने ट्रेन की बोगियों के अलावा स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, रेल लाइन, यात्री प्रतीक्षालय, आरएमएस और टिकट काउंटर की जांच की. साथ हीं स्टेशन परिसर के अलावा प्लेटफॉर्म पर रखे डस्टबिन की भी जांच हुई. इसके अलावा यात्रियों के सामानों की भी जांच की गई.