रक्सौल: यात्री सुविधा समिति के 5 सदस्यों ने यात्रियों की सुविधा के लिए रक्सौल जंक्शन पर टिकट काउंटर, सुलभ शौचालय, कैंटीन आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. मौके पर स्वच्छ रक्सौल संस्था के सदस्य रंजीत सिंह ने 11 सूत्री मांगों समेत स्टेशन परिसर में विभिन्न असुविधाओं के बारे में निरीक्षण दल को अवगत कराया.
यात्री सुविधा समिति के 5 सदस्यीय दल ने रक्सौल जंक्शन का किया निरीक्षण
यात्री सुविधा समिति के 5 सदस्यों के दल ने रक्सौल जंक्सन पर यात्री सुविधाओं का निरिक्षण किया. मौके पर स्वच्छ रक्सौल संस्था के दर्जनों सदस्यों ने स्टेशन परिसर में एटीएम, शौचालय आदी सुविधाओं की मांग की.
'सार्वजनिक शौचालय की मांग'
स्वच्छ रक्सौल संस्था के सदस्यों ने यात्री सुविधा समिति के निरीक्षण दल से स्टेशन परिसर के प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन पर सार्वजनिक शौचालय और स्नानागार और महिला यात्रियों के लिए अलग से सुलभ शौचालय स्नानघर की मांग की.
स्टेशन परिसर में हो एटीएम
स्थानीय लोगों ने रक्सौल जंक्शन पर एटीएम के अलावे टिकट बुकिंग काउंटर में महिलाओं, विकलांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष टिकट काउंटर बनाने की मांग सामने रखी. यात्री सुविधा समिति के निरिक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, वाणिज्य निरीक्षक वरुण कुमार सिंह, टिकट संग्राहक राजेश कुमार और आरपीएफ के जवान मौजूद रहे.