मोतीहारी:अपराधियों के गोली से घायल व्यवसायी विकास कुमार गुप्ता की पटना एम्स में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई. विकास के मौत की खबर सुनकर उनके परिवार में कोहराम मच गया. हालांकि विकास के शव का पटना में पोस्टमॉर्टम करने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. विकास गुप्ता मोतिहारी के छौड़ादानो के रहने वाले थे.
मोतिहारी: अपराधियों की गोली से घायल व्यवसायी की ईलाज के दौरान हुई मौत - भेलवा निवासी रामाशंकर प्रसाद
मोतिहारी में बाजार से अपने घर लौट रहे व्यवसायी विकास कुमार गुप्ता को अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिस घटना में घायल विकास की इलाज के दौरान मौत हो गई.
9 मई को अपराधियों ने मारी थी गोली
बता दें कि विगत 9 मई की रात छौड़ादानो थाना क्षेत्र के भेलवा निवासी रामाशंकर प्रसाद के बेटे विकास कुमार को पश्चिमी रेलवे ढाला के पास घात लगाए हथियारबन्द अपराधकर्मियों ने गोली मार दी थी. अपराधियों ने विकास पर चार गोली फायर की थी. इस घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गया था. घायल विकास को इलाज के लिए मोतिहारी लाया गया. जहां पर इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया.
17 दिनों तक इलाज के बाद विकास की हुई मौत
पटना में 17 दिनों तक जिंदगी से जंग लड़ते हुए विकास ने बुधवार को अंतिम सांसे ली. घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई ने रक्सौल रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिस प्रथमिकी के आधार पर रेल पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बाकी आपराधियों की गिरफ्तारी में रेल पुलिस लगी हुई है.