पूर्वी चम्पारण(रक्सौल): पूरे विश्व में लॉकडाउन को लेकर जब सभी देशों की अंतरराष्ट्रीय सीमाएं बंद की गई थी. तब से लेकर भारत और नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा रक्सौल बीरगंज बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया था. विगत 10 माह से बंद पड़े सीमा को नेपाल के गृह मंत्रालय द्वारा खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है.
बीरगंज बॉर्डर खोलने का आदेश
वैसे तो भारतीय प्रशासन द्वारा भारतीय सीमा को पिछले साल 22 अक्टूबर को ही खोल दिया गया था. लेकिन तब नेपाल प्रशासन द्वारा नहीं खोला गया था. ऐसे में 28 जनवरी को नेपाल के गृह मंत्रालय द्वारा की गई उच्चस्तरीय सभा के बाद नेपाल से सटे भारत और चीन के लगभग सभी 30 मुख्य नाकाओं को खोलने की औपचारिक घोषणा कर दी गयी है.