BMC चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल सीमा सील मोतिहारी:बिहार के नगर निकाय चुनाव 2022 को स्वच्छ और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भारत नेपाल सीमा सील कर दिया (Indo Nepal Border Sealed For BMC Elections) गया है. सीमा सील करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक (Motihari DM Kapil Ashok) ने 12 दिसंबर को एक पत्र जारी कर भारत-नेपाल सीमा पर तैनात विभिन्न केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों से अनुरोध किया था. लेकिन सीमा सील करने से संबंधित जिलाधिकारी के निर्देश का स्थानीय स्तर पर लोगों को जानकारी नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें-नवगछियाः नगर परिषद चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
भारत नेपाल सीमा सील होने से कई लोग फंसे : जिस कारण भारत और नेपाल के काफी लोग बॉर्डर पार करके एक दूसरे देश में बाजार करने आ गए थे. लेकिन अचानक बॉर्डर सील होने से सभी फंस गए हैं.मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएम ने डीएम ने विंडों पीरियड देने की बात कही है. जिससे लोगों को राहत मिलेगी. नगर निकाय चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा सील होने के बारे में जानकारी देते हुए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि जिला के नगर निकायों में होने वाले चुनाव को स्वच्छ और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान तिथि के 72 घंटे पहले सीमा सील करने के लिए कहा गया है. ताकि असामाजिक तत्व मतदान प्रक्रिया को प्रभावित नहीं कर सकें.
'रिटर्निंग अधिकारी को निर्देश भी दिया गया है. जानकारी मिलने पर राज्य निर्वाचन आयोग से दिशा निर्देश प्राप्त की गई है और संबंधित रिटर्निंग अफसर को निर्देश दिया गया है. पहले से हीं आवश्यक सेवाओं के आवाजाही जारी रखने का निर्देश दिया गया है. लेकिन आज आम लोगों के परेशानी को देखते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश प्राप्त कर समीक्षा की जा रही है और जल्द हीं इसका समाधान किया जाएगा.'-शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी
BMC चुनाव को लेकर पुलिस सख्त :बता दें कि पूर्वी चंपारण जिला में दो चरणों में निकाय चुनाव होगा. रक्सौल, चकिया और सुगौली नगर निकाय में 18 दिसंबर को मतदान होगा. मोतिहारी नगर निगम और अरेराज नगर पंचायत में 28 दिसंबर को मतदान होगा. आगामी 18 दिसंबर को होने वाले मतदान को लेकर भारत नेपाल सीमा को 72 घंटे पहले सील कर दिया गया. लेकिन सुबह के समय में 12 बजे दिन तक सीमा खुला रहने के कारण दोनों देशों के हजारों लोग बाजार करने एक-दूसरे देश पहुंच गए. लेकिन अचानक 12 बजे से बॉर्डर को सील कर देने से सभी लोग दोनों तरफ फंस गए. जिसके लिए विंडो पीरियड देने की बात डीएम ने कही है.